आतंकी का बेटा नासिर पकड़ा रेकी करते,पाक कनेक्शन, भड़काऊ वीडियो, देशद्रोही चैट
Bihar Katihar Youth From Kupwara Caught In Katihar Anti-National Chats Videos Found In Mobile
60 घंटे पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन और मोबाइल में राष्ट्र विरोधी चैट… कटिहार में पकड़े गए नासिर ने उगले कई राज
नासिर को बीते बुधवार को रेकी करते हुए पकड़ा गया था
बुधवार की देर रात नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कश्मीरी नासिर यूसुफ वजा की गिरफ्तारी की थी। गिरफ्तार युवक के मोबाइल से देश विरोधी कई चैट और बनाए गए वीडियो मिली हैं। कटिहार एसपी ने कहा कि कश्मीरी शख्स देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था। अभी जांच चल रही है।
हाइलाइट्स
1-देश विरोधी गतिविधि में शामिल नासिर यूसुफ वजा गिरफ्तार: SP
2-60 घंटे की पूछताछ में नासिर यूसुफ वजा ने उगले कई महत्वपूर्ण रहस्य
3-बुधवार की रात कटिहार पुलिस ने नासिर यूसुफ वजा को किया था गिरफ्तार
कटिहार18 मार्च : कटिहार में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल एक कश्मीरी युवक को रेकी करते हुए बुधवार को पुलिस ने पकड़ा था। कश्मीरी युवक नासिर यूसुफ वजा से एनआईए और एटीएस की टीम ने पूछताछ की। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सूत्र हाथ लगे। आईबी, मिलिट्री इंटेलिजेंस, रॉ और सीआईडी की टीम ने कश्मीरी युवक से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने कश्मीरी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कटिहार पुलिस के मुताबिक, नासिर यूसुफ वजा के पास से डेबिट कार्ड, आईडी प्रूफ बरामद हुआ है,जिसमें उसका पता जम्मू कश्मीर के बड़गांव का है। उसके पिता का नाम युसूफ वजा है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है। सबसे महत्वपूर्ण जानकारी मिली है कि नासिर यूसुफ वजा का पिता यूसुफ वजा एक कुख्यात आतंकी था। जम्मू कश्मीर में 1993 में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने यूसुफ वजा को मार गिराया था। सुरक्षा एजेंसी यह पता करने में जुटी हैं कि नासिर कटिहार में कहां – कहां गया और किन लोगों से मिला, कटिहार आने का उसका क्या मकसद था।
संदिग्ध वीडियो और विदेशी मोबाइल नंबर भी मिले
कटिहार पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में यह पता चला है कि नासिर एक यूट्यूब चलाता है, जिसमें कई भड़काऊ भाषण का वीडियो अपलोड है। हालांकि उसके यूट्यूब चैनल का नाम गुप्त रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, वह कटिहार से कोलकाता जाने वाला था। कोलकाता में अपने कई मित्रों से उनकी मीटिंग होने वाली थी। पूछताछ-छानबीन के क्रम में जांच एजेंसी को कई संदिग्ध वीडियो और मोबाइल नंबर भी मिले हैं। इनमें से कुछ मोबाइल नंबर दूसरे देशों पाकिस्तान-फिनलैंड के बताए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसी नासिर के पाकिस्तान के लिंक का भी पता कर रही है। उसके मोबाइल में मिले नंबरों को खंगाला जा रहा है।
पूछताछ में खुद को फिनलैंड का बताया
नासिर को बुधवार की रात 11 बजे नगर थाना के सामने शहीद चौक पर संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया था। प्रारंभिक पूछताछ में नासिर ने खुद को फिनलैंड का रहने वाला बताया था। शुरुआत में नासिर अंग्रेजी में बात कर रहा था। हालांकि पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वह हिंदी में भी बात करने लगा और खुद को भारतीय नागरिक बताने लगा। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुरक्षा एजेंसी के पूछताछ में कश्मीरी युवक ने एक्सपायर्ड पासपोर्ट भी दिखाया है।
कटिहार से कोलकाता जाने की ताक में था कश्मीरी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कश्मीरी युवक अपने ग्रुप के साथ ट्रेन से कटिहार पहुंचा था। वह वहां से कोलकाता जाने की ताक में था। लेकिन रात में कोलकाता के लिए ट्रेन नहीं थी। इससे कटिहार में ठहरने के लिए होटल में कमरा लेने को घूम रहा था। किसी भी होटल में उसे कमरा नहीं मिला। तभी संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए नगर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। नगर थाना पुलिस सीसीटीवी की भी जांच कर रही है। ताकि ये पता लगाया जा सके कि युवक कटिहार में कहां-कहां गया था। कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के निवासी नासिर देश विरोध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। उसके मोबाइल से कई प्रमाण हाथ लगे हैं।