टोंक

शादी करो, धर्म बदलो वरना…नाबालिग ने यूं बयां किया अपना दर्द, सामने आए कई केस
राजस्थान के टोंक जिले में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और धार्मिक रूपांतरण के आरोपों ने तनाव बढ़ा दिया है. 13 वर्षीय लड़की ने कोचिंग क्लास में हुए उत्पीड़न की दर्दनाक कहानी सुनाई. पुलिस ने POCSO एक्ट में दो आरोपित पकडे है. हिंदुत्व संगठनों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा कठोर कार्रवाई की मांग की है. मामले में छह टीमें गठित की गई हैं.

राजस्थान में बच्च‍ियां हो रहीं अपराध का श‍िकार (फोटो- ITG)
देव अंकुर नई द‍िल्ली, 30 सितंबर 2025,। राजस्थान के टोंक जिले में इन दिनों तनाव का माहौल है. पिछले कुछ महीनों में कई मामले सामने आए हैं जिसमें लड़कियों के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और धार्मिक रूपांतरण के लिए मजबूर करने की घटनाएं शामिल हैं. इससे हिंदुत्व संगठनों ने सड़कों पर उतरकर अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

13 साल की बच्ची ने सुनाई दर्दनाक कहानी

हमारी टीम उस 13 साल की नाबालिग लड़की के घर गई जिसने एक महीने तक यौन उत्पीड़न का भयानक अनुभव झेला. लड़की मानसिक रूप से टूट चुकी है और डरी हुई है लेकिन उसने अपनी आपबीती विस्तार से बताई.

उसने बताया कि वो कोचिंग क्लासेस जाती थी, जहां आरोपित ताहिर मेवाती और उसके साथी उसे रोकते, परेशान करते और छेड़छाड़ करते थे. वो उसे धार्मिक रूपांतरण के लिए मजबूर करते थे. उनका कहना था कि अगर उसने मुस्लिम बन निकाह से मना किया तो एसिड से हमला करने की धमकी भी दी. लड़की ने बताया कि उसने अपने परिवार और कोचिंग इंस्टीट्यूट के मैनेजर हेमराज को इस बारे में बताया था जिसके बाद हेमराज ने आरोपितों को ऐसा करने से मना किया था.

लड़की ने बताया कि जब मैं कोचिंग जाती थी तो वे लड़के रोज मुझे परेशान करते थे और गंदी बातें भी कहते थे. 25 तारीख को वे सड़क पर आए और मुझे छुआ भी. अगले दिन मेरे माता-पिता मुझे लेकर कोचिंग गए और हेमराज जी से मिले. उन्होंने कहा कि अगर फिर ऐसा हुआ तो मुझे बताना लेकिन अगले दिन वे फिर आए.

सर हेमराज जी उन्हें समझाने गए थे. जब हम कोचिंग लौटे, तो वे पीछे से आए और हेमराज जी पर हमला कर दिया. उनके पास हथियार भी थे. लड़की के पिता ने कहा कि ऐसे हालात में बहनों और बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.

कोचिंग मैनेजर पर हमला

आरोपी ताहिर और उसके कई साथियों ने कोचिंग इंस्टीट्यूट पर हमला किया, मैनेजर हेमराज को बाहर निकाला और बुरी तरह पीटा जिससे उन्हें कई चोटें आईं. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद POCSO एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई और पांच नामजद आरोपियों में से ताहिर समेत दो को गिरफ्तार किया गया.

हेमराज ने कहा कि मुझे बाहर घसीटा गया, पीटा गया और फिर छोड़ दिया. हमने अगले दिन ज्ञापन दिया था और 24 से 48 घंटे का समय मांगा था लेकिन 48 घंटे बीत गए, फिर भी सिर्फ दो गिरफ्तारियां हुईं.

वीड‍ियो वायरल करने की धमकी देने और छेडछाड में मोहम्मद यूनुस खान गिरफ्तार

टोंक जिले में टोंक शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में दलित नाबालिग छात्रा को मोहम्मद यूनुस खान पीछा करते हुए छेड़छाड़ करते हुए सोशल मीडिया से ली पीड़िता की फोटो वायरल करने की धमकी देता है.

पीड़िता के पिता ने बताया कि नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपित की पत्नी से शिकायत की, तो उसने उसे अपमानित किया. इसके बाद पुलिस ने थाना कोतवाली क्षेत्र से आरोपित यूनुस खान को गिरफ्तार कर लिया.

टोंक शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने टोंक पुलिस अधीक्षक राजेंश मीणा को बताया था कि मेरी नाबालिग पुत्री को आरोपित मोहम्मद यूनुस खान स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता है. साथ ही अपने मोबाईल में इंस्टाग्राम से ली नाबालिग पीड़िता की फोटोज वायरल करने की धमकियां देता है.

मुकदमे के बाद बाद पुलिस ने जांच के बाद  आरोपित गिरिफ्तार किया. आरोपित मोहम्मद यूनुस खान को पकडने के साथ ही पुलिस ने पीड़िता की इंस्टाग्राम से ली गई फोटो और आरोपित का एक एनड्रॉईड मोबाईल फोन ले लिया है.

एक अन्य मामले में यूनुस ने एक हिंदू लड़की का वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान कर उसे अपने साथ शादी करने को कहा. लड़की ने इनकार कर मुकदमा कराया। आरोपित जेल में है.

टोंक गैंगरेप केस भी बिजयनगर ब्लैकमेल कांड जैसा भयावह, अबोध बच्ची  बारी-बारी बुलाते थे छह जिहादी
टोंक में जिले में सामने आया ब्लैकमेल और रेप केस भी बहुचर्चित बिजयनगर ब्लैकमेल कांड जैसा ही है. यहां एक बच्ची जिहादियों के चंगुल में फंसकर बर्बाद हो गई. इस  दलित बच्ची के पीछे छह जिहादी थे.

टोंक गैंगरेप की कहानी भी बिजयनगर ब्लैकमेल कांड जैसी ही खौफनाक और डरावनी है, केस में पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. एक भागा हुआ है.
चार नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. जबकि बालिग  अरबाज जेल भेजा गया है. एक नाबालिग आरोपित भागा हुआ है. उसे तलाशा जा रहा है.
पुलिस ने केस में दो कैफे संचालक भी जेल भिजवाये हैं. आरोपित पीड़िता के साथ ब्लैकमेलिंग का यह गंदा खेल डेढ़ साल से खेल रहे थे. लोगों ने दो आरोपितों की उम्र को लेकर सवाल उठाए हैं. दावा है कि दोनों आरोपित बालिग हैं और पुलिस ने उनको नाबालिग बताया है. इस पर पुलिस का तर्क है कि अपराध के समय आरोपित नाबालिग थे.

डेढ़ साल से पीड़िता को कर रहे थे ब्लैकमेल
15 फरवरी को पुरानी टोंक थाने में मुकदमा करा पीड़िता के पिता ने बताया कि करीब डेढ़ साल से आरोपित उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर रेप कर रहे थे. पहले एक आरोपित ने उनकी बेटी को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दोस्ती की. फिर उससे रेप कर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. वह उससे रुपये भी ऐंठने लगा. पीड़िता ने डरकर आरोपित को चार हजार रुपये भी दे दिए. उसने वीडियो अपने दोस्त अरबाज को भेज दिए. उसके बाद उसने भी पीड़िता से चैट कर उसे धमका कर रेप किया.
कैफे और बनास नदी के किनारे किया गया रेप
कुछ माह पहले अरबाज पीड़िता को जबर्दस्ती कार में बिठाकर किसी कैफे में ले गया और वहां रेप किया. उसने अपने दो और दोस्तों को भी पीड़िता की जानकारी दी. उन दोनों ने भी पीड़िता को  बनास नदी हाईवे की तरफ ले जाकर कार में बारी-बारी से रेप किया.

निमार्णधीन मकान में तीन आरोपियों ने किया रेप
दो महीने पहले मुख्य आरोपित पीड़िता को मोपेड पर बिठाकर अस्तल रोड पर अपने दोस्त के निर्माणाधीन मकान पर ले गया. वहां उनके दो दोस्त पहले से मौजूद थे. वहां तीनों ने पीड़िता से रेप कर ताईक्वाण्डो एकेडमी के पास छोड़ दिया .
आरोपित ने पीड़िता के भाई को भेज दिए अश्लील वीडियो
बच्ची के पिता का कहना है कि डरी हुई बच्ची ने परिजनों को कुछ नहीं बताया. फिर मुख्य आरोआरोपित पीड़िता की स्नैप चैट आईडी हैक कर अश्लील वीडियो उसके भाई को भेज दिए. तब पीड़िता ने घरवालों को पूरी बात बताई और आरोपितों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस कराया. मामले में दो कैफे संचालकों को जेल भेजा गया है. यें प्रिंस कैफे का संचालक मोहसीन उर्फ छोटू और राधे-राधे कैफे का मालिक मनोज देवानी  है.

क्या है पुलिस का रुख

टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के अनुसार कोचिंग मामले में POCSO एक्ट मुकदमें में  दो लोग गिरफ्तार हुए. दूसरे मामले में भी POCSO और अन्य कानून में कार्रवाई हुई. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए छह टीमें बनाई हैं, जिनके कॉन्टैक्ट नंबर साझा किए गए हैं.

हिंदू संगठनों का गुस्सा

इस साल मुस्लिमों के हिंदू लड़कियां परेशान करने, छेड़छाड़ और धर्मांतरण को निशाना बनाने के कई मामले हैं. हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा कहा है कि अपराधियों में डर नहीं है.

एबीवीपी के अजय ने कहा कि टोंक में कई मामले दबा दिए जाते हैं, कुछ सामने आते हैं. कुछ लड़कियां बोलती भी नहीं. पूर्व भाजपा विधायक अजय मेहता के अनुसार मुस्लिम  लोग 12-13 साल की अबोध लड़कियों को निशाना बनाते हैं… इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है.

hindu people memorandum to sdm muslim family domination in malpura
 मालपुरा में सम्पत्ति जिहाद,मुस्लिमों से परेशान हिंदुओं का SDM को ज्ञापन-महिलाओं-बच्चियों का बाहर निकलना  मुश्किल
जब पलायन (Hindu Migration) को लेकर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल समेत दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों से जब रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने इसे मामूली बात कह कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में हिंदू परिवारों का पलायन सामने आया है सैकड़ों हिंदू परिवारों ने आज SDM को पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा.
जितेश जेठानंदानी Updated on: Sep 06, 2021 11:51 PM
टोंक जिले के मालपुरा में हिंदू परिवारों का पलायन (Hindu Migration) सामने आया है. मालपुरा उपखंड के सैकड़ों हिंदू  परिवारों ने SDM को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई. प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot) के नाम ज्ञापन में लोगों का आरोप है कि 1950 के बाद से अब तक मालपुरा में सांप्रदायिक तनाव जारी है. 600-800 परिवार पलायन कर चुके . पुराने इलाके के लोग अब भी पलायन को मजबूर हैं. आरोप है कि मुस्लिमों के कारण हिंदू अपने घर छोड़ रहे हैं. अब तक बहुत से हिंदुओं के मकान मुस्लिम महंगे दामों खरीद चुके हैं. इससे संपत्ति जिहाद बढ़ रहा है.

पलायन को मजबूर हिंदू परिवार
हिंदू समुदाय का आरोप है कि इलाके में मुस्लिम आबादी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. इससे वहां हिंदुओं को अपने घर मजबूरन छोड़ने पड़ रहे हैं. हिंदुओं ने आरोप लगाया कि इलाके में गुर्जर और जैन समाज समेत कई समुदायों के धार्मिक मंदिर और दूसरे प्रतिष्ठान हैं. बढीं मुस्लिम आबादी से असुरक्षा देख उन पर ताले लगाने पड़ गए हैं. उनका आरोप है कि गांधी पार्क से लेकर मंदिरों के पास अवैध मांस की दुकानें चलाई जा रही हैं. जिससे मंदिरों से प्रतिमायें दूसरे मंदिरों में भेजी जा रही हैं.

महिलाओं-बच्चियों का घर से निकलना मुश्किल 
इलाके में सांप्रदायिकता से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही के रास्ते भी बदलने पड़े हैं. जैन समाज के महावीर चौक इलाके में मुस्लिम परिवार ने हेमराज शर्मा का मकान ज्यादा रकम देकर खरीद लिया. बिना रजिस्ट्री कराए ही वहां रहना शुरू कर दिया . हिंदुओं का आरोप है कि मुस्लिम युवक बाइकों से इलाके में घूम कर डर पैदा करते है. लड़के बेवजह सड़कों पर बैठे रहते हैं. अश्लील बातें करते है. इससे महिलाओं और बच्चियों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

इस पर कलेक्टर चिनमयी गोपाल समेत दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों से रिपोर्टर ने पूछा तो उन्होंने इसे मामूली बात कह दिया. ये अधिकारी ऑन कैमरा कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.  मालपुरा कस्बे में धार्मिक उन्माद से पहले भी कर्फ्यू जैसे हाल हो चुके.

TOPICS:
राजस्थान
धर्मांतरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *