बारावफात जुलूस में बेहूदगी,उप्र में चार बंदी

यूपी के देवरिया में माइक पर भड़काऊ भाषण देना पड़ा महंगा,  पुलिस ने की कार्रवाई  आरोपी गिरफ्तार

पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के समय शामिल कुछ अन्य लोगों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

देवरिया:
यूपी के देवरिया में बारावतफात जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण देना कुछ लोगों को इतना भारी पड़ गया कि उन्होंने हवालात की हवा तक खानी पड़ गई. मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है. इस बयानबाजी का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस की जांच में पता चला है कि 5 सितम्बर को देवरिया के खामपार कसबे में बारावफात के दिन एक समुदाय के कुछ लोगो ने जलूस निकाला. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई.

इस भाषण में कई भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आरोपियों ने माइक से भाषण देकर सौहार्द बिगड़ने वाला नारा भी लगाया. किसी ने जलूस में दिये गए नारों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले का स्वतः सज्ञान लेते हुए 24 घण्टे में दोनों अभियुक्त  जिशान अहमद (पुत्र स्वर्गीय मोहसीन, निवासी कटुआ थाना रानीगंज, अररिया बिहार हालमुकाम ग्राम बखरी, थाना खामपार देवरिया) और  मोहम्मद शहाबुद्दीन (पुत्र मोहम्मद मजिद, निवासी ग्राम बखरी, थाना खामपार, देवरिया) को गिरफ्तार कर लिया ।

बारावफात जुलूस के दौरान आपत्तिजनक व भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पूर्व में ट्विटर पर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने जुलूस के दौरान माइक/लाउडस्पीकर के जरिए सार्वजनिक रूप से उत्तेजक एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला भाषण दिया है।

पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के समय शामिल कुछ अन्य लोगों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें भी जरूरत पड़ने पर जल्द ही हिरासत में लिया जा सकता है.

Musim Religious Quote On Tricolour Rasool Allah In Place Of Ashok Chakra Barawafat Juloos Hathras News
तिरंगे पर अशोक चक्र हटाकर लिखा ‘या रसूल अल्लाह’, मुस्लिमों के बरावफात जुलूस में राष्ट्रध्वज का अपमान, 2 अरेस्ट
​बरावफात जुलूस में मुस्लिम युवकों द्वारा तिरंगे का अपमान किया गया है। तिरंगे पर अशोक चक्र को हटा कर उसकी जगह “या रसूल अल्लाह” लिख दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवक इरफान और अमीर को गिरफ्तार कर लिया है।

हाथरस:

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मुस्लिम पर्व बारावफात पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान देश ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का एक मामला सामने आया है। जहां जुलूस में मुस्लिम युवकों द्वारा तिरंगे का अपमान किया गया है। तिरंगे पर अशोक चक्र को हटा कर उसकी जगह “या रसूल अल्लाह” लिख दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवक इरफान और अमीर को गिरफ्तार कर लिया है।
Barawafat Tiranga Hathras
बारावफात तिरंगा हाथरस

आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास घास की मंडी का है। जहां कल रविवार को दोपहर बारावफात के पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय ने जुलूस ए मोहम्मदी निकला था। इस जुलूस में कुछ लोगों ने तिरंगे को प्रतिरूपित कर उस पर उर्दू में ‘या रसूल अल्लाह’ लिख दिया। इस झंडे को जुलूस में जमकर लहराया गया।इस घटना वीडियो किस व्यक्ति द्वारा बना लिया गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वहीं जब पुलिस को इस वायरल वीडियो की जानकारी हुई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली सदर में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहचान कर मोहल्ला नाई का नगला के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान इरफान पुत्र गुड्डू और आमिर पुत्र इकबाल निवासी नाई का नगला थाना कोतवाली सदर के रूप में हुई है।

वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बारावफात के पर्व पर एक जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। सभी लोग हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *