युवती को मुस्लिम बनाने को ब्लेड मारने वाले अब्दुल का शव मिला गंगा में

धर्म परिवर्तन करने से इनकार पर युवती को ब्लेड से कर दिया लहूलुहान, अब मुख्य आरोपी की गंगा नदी में मिली लाश
धर्म परिवर्तन करने से इनकार पर युवती को ब्लेड से कर दिया लहूलुहान, अब मुख्य आरोपित की गंगा नदी में मिली लाश
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में धर्म परिवर्तन करने से इनकार करने पर युवती को ब्लेड से हमला कर के घायल कर दिया गया था। अब इस घटना के मुख्य आरोपित की लाश गंगा नदी में मिली है।

युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले की
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बीते हफ्ते भयावह घटना सामने आई थी। थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज में युवती पर ब्लेड से हमला किया गया था। जानकारी सामने आई थी कि एक मुस्लिम युवक ने युवती का धर्म परिवर्तन कराने में विफल होने पर युवती पर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया था। इससे क्षेत्र में हंगामा मच गया था। पुलिस युवती के ऊपर ब्लेड से हमला करने वाले मुख्य आरोपित अब्दुल उर्फ सैफ को बीते 05 दिसम्बर से ही ढूंढ रही थी। अब बड़ी खबर सामने आई है कि सैफ की मौत हो गई है। गंगा नदी में अब्दुल उर्फ सैफ का शव मिला है।

कैसे हुई मौत?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित अब्दुल ने सुसाइड किया है। उसने पानी में कूद के जान दी है। परिवार वाले शव की शिनाख्त करेंगे, उसके बाद पोस्टमॉर्टम और अन्य बाकी चीजों की लीगल फॉर्मैलिटी होगी। पुलिस ने अब तक अब्दुल उर्फ के 14 रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी को हिरासत में ले रखा था। शायद यही वजह रही कि उसने खुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, शव फूल के पानी के ऊपर आया और उतराता हुआ मिला। अंदाजा है कि आरोपित की मौत 24 से 48 घंटे पहले हुई होगी।

₹25,000 का इनाम घोषित हुआ था
गणेशगंज में मुस्लिम युवक के हिंदू युवती पर ब्लेड से हमला कर के उसको घायल करने में पुलिस ने लगातार कार्रवाई की थी। रामबाग, कुरैशनगर और आसपास के कई मोहल्लों में पुलिस द्वारा घर-घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस को अंदेशा था कि आरोपी सैफ इन्हीं क्षेत्रों में कहीं छिपा हो सकता है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज स्थानीय लोगों ने पीड़िता के घर के बाहर धरना देते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस द्वारा आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित कर दिया था।

समझें पूरी वारदात
गणेशगंज मुहल्ले में धर्म परिवर्तन करने से इनकार करने पर एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती को घर में घुसकर ब्लेड से हमला कर के बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस फोर्स तथा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और घायल युवती को तुरंत मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवती की स्थिति सामान्य बतायी। हालांकि, बेहतर इलाज और विस्तृत जांच के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को करीब एक वर्ष से जानते थे, दोनों के बीच पहले मित्रता थी, लेकिन समय के साथ संबंधों में कटुता बढ़ती गई। इसी तनाव के कारण आरोपी मुस्लिम युवक ने युवती पर जानलेवा हमला किया। (रिपोर्ट: मेहराज खान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *