आफताब ने पोलिग्राफ टेस्ट को दिया चकमा, अब नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग
श्रद्धा मर्डर: आफताब ने पॉलिग्राफ टेस्ट में दे दिया चकमा, नार्को भी फेल तो पढ़ा जाएगा दिमाग, जानिए क्या है ब्रेन मैपिंग टेस्ट
नई दिल्ली 30 नवंबर।श्रद्धा वालकर मर्डर केस का आरोपित आफताब पूनावाला के पॉलिग्राफी टेस्ट से पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। 5 बार पॉलिग्राफी सेशन हुआ लेकिन आफताब ने अलग-अलग बयान दिए। अब गुरुवार को उसका नार्को टेस्ट होगा। अगर नार्को टेस्ट में भी कुछ ठोस नहीं निकला तो पुलिस के पास बस ब्रेन मैपिंग का विकल्प बचता है।
श्रद्धा मर्डर का आरोपित आफताब इतना धूर्त है कि पॉलिग्राफी टेस्ट में भी उसने पुलिस को छका दिया। उसके अलग-अलग बयानों की वजह से पॉलिग्राफ टेस्ट का कोई ठोस नतीजा नहीं मिला। अब गुरुवार को उसका नार्को टेस्ट होगा। पुलिस ने बुधवार को उस पर नार्को टेस्ट के कुछ सेशन किए लेकिन महत्वपूर्ण सेशन 1 दिसंबर को होगा। अगर पॉलिग्राफी की तरह नार्को टेस्ट में भी पुलिस को कुछ ठोस नतीजे नहीं मिलते हैं तो वह ब्रेन मैपिंग की मांग कर सकती है। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिस आफताब के ब्रेन मैपिंग के लिए कोर्ट जा सकती है। आखिर ब्रेन मैपिंग टेस्ट क्या है, कैसे होता है, पॉलिग्राफ टेस्ट के दौरान किन सवालों पर आफताब ने अलग-अलग बयान दिया, आइए एक नजर डालते हैं।
क्या होती है ब्रेन मैपिंग?
हमारा मस्तिष्क यानी दिमाग अरबों न्यूरॉन से बना एक बेहद जटिल अंग है। न्यूरॉन ही शरीर के सभी हिस्सों से दिमाग तक संदेश पहुंचाते हैं और दिमाग के संदेश को शरीर के सभी अंगों तक भेजते भी हैं। ये संदेश मस्तिष्क के तरंग (ब्रेन वेव) बनाते हैं। ब्रेन मैपिंग टेस्ट में इन्हीं तरंगों को मॉनिटर किया जाता है। ब्रेन मैपिंग का इस्तेमाल मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं के इलाज में भी होता है। किसी शख्स की मेंटल हेल्थ कंडिशन की कैसी है, इसका पता लगाने में भी ब्रेन मैपिंग मददगार होती है। आजकल हार्डकोर क्रिमिनल्स से राज उगलवाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है।
कैसे किया जाता है ब्रेन मैपिंग टेस्ट
जिसका टेस्ट करना होता है उसे एक हेल्मेटनुमा हेडबैंड पहनाया जाता है। हेडबैंड में सेंसर लगे होते हैं जो दिमाग की हलचल को मापते हैं।
जिसकी ब्रेन मैपिंग होती है उसे किसी तरह का केमिकल या इंजेक्शन लगाने की जरूरत नहीं होती।
सेंसर लगा हेडबैंड एक उपकरण से जुड़ा होता है जिसे ब्रेन फिंगरप्रिंटिंग डिवाइस कहते हैं। यह इलेक्ट्रोइंसेफलोग्राम (EEG) के इस्तेमाल से परीक्षाधीन जन के मस्तिष्क के इलेक्ट्रिकल बिहैवियर का अध्ययन करता है।
फरेंसिक एक्सपर्ट व्यक्ति के सामने क्राइम से जुड़ीं चीजों की तस्वीरें, वीडियो और आवाज सुनाते हैं। ब्रेन मैपिंग में वीडियो, फोटो और ऑडियो आरोपित के सामने लगे सिस्टम पर दिखता है। इन्हें देखने, सुनने के बाद आरोपित के दिमाग में क्या प्रतिक्रिया होती है, उसे फरेंसिक एक्सपर्ट मॉनिटर करते हैं। मशीन पर आ रही तरंगों को देखकर यह पता लगाया जाता है कि वह कितना सच या झूठ बोल रहा है। ये तरंगे (पी 300) तभी पैदा होती हैं जब आरोपित का उन तस्वीरों और ऑडियो से कोई संबंध होता है। बेगुनाह आरोपित क्राइम सीन से जुड़ीं तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो को नहीं पहचान पाते बल्कि दोषी संदिग्ध उसे पहचान लेता है।
ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए उसकी सहमति जरूरी होती है जिसका टेस्ट किया जाना होता है। इसके अलावा इसके लिए अदालत से भी अनुमति लेनी होती है।
इन सवालों पर आफताब ने पॉलिग्राफ टेस्ट को भी दे दिया ‘गच्चा’
आफताब का पॉलिग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है। इस टेस्ट के 5 सेशन के दौरान उसने कई अहम सवालों पर अलग-अलग और विरोधाभासी बयान दिए। अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद लाश के टुकड़े करने के लिए किस हथियार का इस्तेमाल किया? लाश के टुकड़ों को कहां-कहां फेंका? पॉलिग्राफ टेस्ट के दौरान इन सवालों पर आफताब के बयानों में पुलिस को गड़बड़ी दिखी है।
श्रद्धा से क्या रिश्ता था? क्या अक्सर पीटता था? पॉलिग्राफ टेस्ट में इन सवालों पर चुप रहा आफताब
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पॉलिग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब कई सवालों पर चुप रहा। उन्होंने बताया, ‘पॉलिग्राफ टेस्ट के दौरान जब उससे (आफताब) यह पूछा गया कि उसका श्रद्धा से क्या रिश्ता था, क्या वह उसे अक्सर मारा-पीटा करता था और ड्रग पेडलर से उसके क्या लिंक है तो वह चुप्पी साधे रहा।’
नार्को टेस्ट में इन सवालों का जवाब ढूंढेगी पुलिस
नार्को टेस्ट के दौरान पुलिस का फोकस इन सवालों पर रहेगा।
1-श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए किन हथियारों का इस्तेमाल किया?
2-हत्या में इस्तेमाल हथियारों को कहां ठिकाने लगाया?
श्रद्धा का मोबाइल फोन कहां है? आफताब ने दावा किया है कि उसने मोबाइल को मुंबई में फेंक दिया था।
3-उसने श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े क्यों किए?
4-क्या श्रद्धा को उसका कोई सीक्रेट पता चल गया था जिसके बाद उसने उसे मारने का षड्यंत्र रचा?
5-अब तक जांच में क्या मिला?
मंगलवार को फरेंसिक एक्सपर्ट ने आफताब पर कुछ नार्कोएनालिसिस सेशन किए लेकिन मुख्य सेशन 1 दिसंबर को होगा।
जांच में ये खुलासा हुआ है कि श्रद्धा कि हत्या अचानक गुस्सा या आवेश में आकर नहीं की गई बल्कि इसे बहुत सोच-समझकर प्लानिंग के साथ की गई।
केस की जांच कर रही एसआईटी ने पाया है कि आफताब ने कथित तौर पर हत्या के एक घंटे के भीतर ही खाना ऑर्डर किया था।
श्रद्धा कई बार आफताब से रिश्ता खत्म करने की बात कह चुकी थी लेकिन उसने उसे जाने नहीं दिया।
पुलिस को संदेह है कि हत्या की तारीख को लेकर आफताब या तो झूठ बोल रहा है या फिर उसने इतने सुनियोजित ढंग से हत्या को अंजाम दिया है कि वह उसके बाद भी शांत था।
If Narco Test Of Aftab Poonawalla Proves Inconclusive Like Polygraph Then Brain Mapping May Be Next Step