कौशिक भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित, शेरगिल राष्ट्रीय प्रवक्ता
शेरगिल, जाखड़ और अमरिंदर… PM मोदी के 3 इक्के पंजाब में बनाएंगे भाजपा का किला
भाजपा की ओर से शुक्रवार को जारी की गई पदाधिकारियों की सूची में अधिकतर पंजाब के नाम हैं. अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ के अलावा भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया को राष्ट्रीय कार्यसमिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
पंजाब के तीन बड़े नेताओं को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी
देहरादून/नई दिल्ली/चंडीगढ़ 03 नवंबर। भाजपा ने अब पंजाब पर लक्ष्य केंद्रित करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पार्टी की ओर से पंजाब के 6 नेताओं को शुक्रवार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इनमें तीन बड़े नाम शामिल हैं. ये नाम हैं जयवीर शेरगिल, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़. तीनों ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है. जयवीर शेरगिल को भाजपा ने अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. वह भी कांग्रेस छोड़कर आए थे. इनके अलावा भी पंजाब के कुछ नेताओं की नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर पर हुई है. ऐसे में यह साफ है कि भाजपा अब पंजाब में जीत का रास्ता तैयार करने में जुट गई है.
भाजपा की ओर से शुक्रवार को जारी की गई पदाधिकारियों की सूची में अधिकतर पंजाब के नाम हैं. अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ के अलावा ऊ की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया को राष्ट्रीय कार्यसमिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. पंजाब के ही राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और अमनजोत कौर रामूवालिया को भी राष्ट्रीय कार्यसमिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
पंजाब पर भाजपा का खासा जोर
इन संगठनात्मक नियुक्तियों में पंजाब पर खासा जोर दिया गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह इसी साल सितंबर महीने में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने अपनी नवगठित पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) का बीजेपी में विलय भी कर दिया था. भाजपा ने पीएलसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में पंजाब विधानसभा का पिछला चुनाव लड़ा था. हालांकि, पीएलसी का एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था और खुद सिंह को भी अपने गढ़ पटियाला शहर से शिकस्त मिली थी.
स्वतंत्र देव सिंह, मदन कौशिक समेत अन्य नेताओं को भी महतो जिम्मेदारी
इसके अलावा पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया. भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रहे मदन कौशिक, पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय और भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया को राष्ट्रीय कार्यसमिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं. भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति गठित की थी. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करती है और संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय करती है.
‘चमचागिरी से कर्तव्य पथ की ओर…’ जयवीर शेरगिल का कांग्रेस पर निशाना, भाजपा को बताया पंजाब का भविष्य
जयवीर शेरगिल ने भाजपा को पंजाब का भविष्य बताया। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अब वामपंथी विचारधारा की गिरफ्त में आ गई है। गौरतलब है कि जयवीर शेरगिल आज ही भाजपा में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद सौंप दिया।
हाइलाइट्स
1-शेरगिल ने प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभार व्यक्त किया
2-जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस को इतिहास भाजपा को पंजाब का भविष्य बताया
3-शेरगिल आज ही भाजपा में शामिल हुए,पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुए नियुक्त
भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने के बाद जयवीर शेरगिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। जयवीर शेरगिल ने भाजपा को पंजाब का भविष्य बताया। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अब वामपंथी विचारधारा की गिरफ्त में आ गई है। गौरतलब है कि जयवीर शेरगिल आज ही बीजेपी में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद सौंप दिया।
जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त हुआ हूं। मैं प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह का धन्यवाद करता हूं। आज अहम दिन इसलिए है क्योंकि मैं आज से नकारात्मक राजनीति से सकारात्मक राजनीति की ओर जा रहा हूं, अंधकार से प्रकाश की ओर जा रहा हूं। चमचागिरी पथ से कर्तव्य पथ की ओर जा रहा हूं।’
वक्त प्रधानमंत्री पर उंगली उठाने का नहीं
भाजपा में शामिल होने के बाद जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘आज वक्त की जो मांग है वह नरेंद्र मोदी पर उंगली उठाने की नहीं, बल्कि उनके हाथ मजबूत करने की है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह निर्णय पंजाब, पंजाब के लोगों और पंजाबियत के हित को लेकर लिया गया है। नरेंद्र मोदी का सिख समाज से पंजाब से खास लगाव है। चाहे वह श्रद्धालु के लिए करतारपुर बॉर्डर खोलने की बात हो, या अफगानिस्तान में जब गोला बारूदी हो रही है सिख परिवारों को वहां से बचाकर सुरक्षित लाने की बात हो।’
पूर्व कांग्रेसी जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘कांग्रेस पंजाब का इतिहास था, आम आदमी पार्टी पंजाब का वर्तमान है, लेकिन भाजपा पंजाब का भविष्य है। आज कांग्रेस ने एक्सट्रीम लेफ्ट टर्न ले लिया है। आज उनकी सोच वामपंथी विचारधारा की गिरफ्त में आ गए हैं। मेरे जैसा युवा जो किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आता है वह आज सही दिशा में चल पड़ा है।’
अगस्त में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जयवीर शेरगिल को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। अगस्त महीने में ही शेरगिल ने कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था। वे पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। 39 साल के शेरगिल ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी के साथ सभी संबंध तोड़ने का फैसला किया है क्योंकि चाटुकारिता ‘दीमक’ की तरह संगठन को खा रही है।