मशहूर अभिनेता आसिफ बसरा ने लगाई फांसी, अवसाद में थे
आसिफ़ बसरा हिमाचल के मैक्लोडगंज में मृत पाए गए
शिमला 13 नवंबर। अभिनेता आसिफ़ बसरा हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज के अपने निजी आवास में गुरुवार को मृत पाए गए. धर्मशाला के नज़दीक मैक्लोडगंज एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है.
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आसिफ़ की मौत की पुष्टि की है और बताया कि वो बीते पांच साल से यहां रह रहे थे और अपनी एक विदेशी महिला मित्र के साथ मिलकर एक कैफ़े-रेस्टॉरेंट चलाते थे.
पुलिस पहली नज़र में इसे आत्महत्या के कारण हुई मौत का मामला मान रही है. एसपी विमुक्त रंजन ने फ़ॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल का दौरा किया है और सुबूत इकट्ठा किए हैं.
संजय कुंडू ने कहा, “शुरुआती जांच में यह हिमाचल प्रदेश में एक और अवसाद का मामला लग रहा है. राज्य की पुलिस ने बढ़ते अवसाद के मामलों को लेकर एक विस्तृत विश्लेषण किया है. पुलिस की सिफ़ारिश के बाद राज्य सरकार इस मुद्दे को देख रही है.”
बीते महीने सीबीआई के पूर्व प्रमुख अश्विनी कुमार शिमला स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. पुलिस का कहना था कि उनकी मौत आत्महत्या करने से हुई है.
कौन हैं आसिफ़
53 वर्ष के आसिफ़ बसरा ने अभी हाल ही में वेब सीरीज़ पाताल लोक में काम किया था. इससे पहले 1993 मुंबई बम ब्लास्ट पर आधारित फ़िल्म ब्लैक फ़्राइडे और 2002 गुजरात दंगों पर आधारित फ़िल्म परज़ानिया में वो नज़र आ चुके थे.
फ़िल्म निर्देशक हंसल मेहता ने आसिफ़ की मौत पर ट्वीट किया है कि यह सच नहीं हो सकता है, यह बहुत-बहुत दुखी करने वाला है.
आसिफ़ बसरा जब वी मेट, काई पो चे, क्रिश और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फ़िल्मों में भी अभिनय कर चुके थे. साथ ही वो अंग्रेज़ी, हिंदी और उर्दू थिएटर प्ले के भी जाने-माने अभिनेता थे।
फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में की खुदकुशी,कुत्ते के पट्टे से लगाई फांसी
फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खुदकुशी कर ली है. वह धर्मशाला में किराए के घर में रहते थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने फांसी लगाई है. फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और पुलिस मामले की जांच कर रही है
मशहूर फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने की खुदकुशी (फाइल)
मशहूर फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खुदकुशी कर ली है. टीवी और फिल्मों के एक जाने-माने अभिनेता आसिफ धर्मशाला के एक किराए के मकान में रहते थे. एक्टर ने यह खुदकुशी आज दिन में सुबह 11.30 बजे की. पुलिस को खुदकुशी की जानकारी 12.30 बजे मिली थी.
एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या
आसिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के SSP विमुक्त रंजन ने बताया कि फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा धर्मशाला में एक निजी परिसर में मृत पाए गए. उन्होंने फांसी लगाई है. फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है, ये साफ नहीं हो पाया है.
आसिफ बसरा बीते कुछ सालों से मैक्लोडगंज में किराये पर मकान लेकर एक विदेशी महिला मित्र के साथ रह रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास आत्महत्या की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आसिफ बसरा गुरुवार को अपने कुत्ते को घुमाने निकले थे. घर लौटकर उन्होंने कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आ रही है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
कौन हैं आसिफ बसरा?
आसिफ बसरा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक, हर जगह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म काय पो छे में भी अहम रोल निभाया था. इसके अलावा आसिफ ने रानी मुखर्जी की हिचकी में भी बढ़िया काम किया था. उन्होंने ऋतिक रोशन की कृष3 और सैफ अली खान की कालाकांडी मे भी बेहतरीन काम किया था. वेब सीरीज की बात करें तो आसिफ ने पाताल लोक और होस्टेजेस में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. आसिफ ने हर बड़े सितारे के साथ कभी ना कभी काम किया है. ऐसे में अब जब वे इस दुनिया में नहीं हैं, तो पूरा बॉलीवुड गमजदा है. हर कोई इस कमाल के अभिनेता को याद कर रहा है.
साल 2020 में कई अभिनेताओं ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई कमाल के कलाकार हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं. महामारी वाला ये साल बॉलीवुड के लिए भी एक बुरा सपना साबित हो रहा है.
सुशांत के साथ ‘काई पो छे’ में काम कर चुके आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, रिपोर्ट्स में डिप्रेशन में होने का दावा
आसीफ बसरा ने ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज में न्यूज एंकर का किरदार निभाया था। वे हाल ही में ‘होस्टेजेस’ के दूसरे सीजन में नजर आए थे।
धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक कैफे के पास लटका मिला आसिफ का शव
पुलिस ने जांच शुरू की, बसरा की लिव-इन पार्टनर को हिरासत में लिया गया
सुशांत सिंह राजपूत के बाद उनके साथ ‘काई पो छे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके आसिफ बसरा ने खुदकुशी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो 53 साल के बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक कैफे के पास आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि, कहा जा रहा है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
5 साल से मैक्लोडगंज में रह रहे थे आसिफ
पुलिस ने आसिफ का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी विक्रांत रंजन ने अपने बयान में कहा है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, कथित सुसाइड से पहले वे पास इलाके में ही अपने कुत्ते के साथ टहलकर लौटे थे। उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
लिव-इन पार्टनर को हिरासत में लिया गया
आसिफ करीब 5 साल से मैक्लोडगंज में किराए के घर में एक विदेशी महिला के साथ लिव-इन में रह रहे थे।रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इस महिला को हिरासत में ले लिया है। जिस कुत्ते की रस्सी से आसिफ ने फंदा लगाया, वह गायब है।
बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने आसिफ को याद करते हुए लिखा है, “आसिफ बसरा! यह सच नहीं हो सकता। यह बहुत-बहुत दुखद है।”
डायरेक्टर ओनिर ने लिखा, “सदमे में हूं। विश्वास नहीं होता कि हमने उन्हें खो दिया। पार्क जॉगिंग में अक्सर उनसे मिलता था। उन्होंने मुझे किनारे पर जॉगिंग न करने को कहा था। क्योंकि मैं बैलेंस खो सकता था और चोटिल हो सकता था।”
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शोक जताते हुए लिखा, “क्या? यह बहुत शॉकिंग है। लॉकडाउन से पहले उनके साथ शूटिंग की थी।”
फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया लिखते हैं, “बसरा के बारे में सुनकर हैरान हूं। क्या शानदार अभिनेता थे…वे ऐसे क्यों करेंगे? बहुत दुखद। परजानिया, लम्हा और सोसाइटी में मैंने उन्हें डायरेक्ट किया था। उनके इंतकाल के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।”
इन फिल्मों में किया था काम
आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे। उन्होंने ‘वो’ (`1998) ‘ब्लैक फ्राइडे’ (2004), ‘जब वी मेट’ (2007), ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ (2010), ‘कृष 3’ (2013) और ‘हिचकी’ (2018) जैसी फिल्मों में काम किया था। ‘होस्टेजेस’ और ‘पाताललोक’ जैसी हिट वेब सीरीज में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं थीं।
नोट: आत्महत्या एक गंभीर सामाजिक-मनोवैज्ञानिक समस्या है जिसे टाला जा सकता है. इसके लिए मनोचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए. अगर आप में या आपके किसी क़रीबी में किसी तरह की मानसिक तकलीफ़ के लक्षण हैं तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर फ़ोन करके मदद ली जा सकती है:
सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्रालय-1800-599-0019
इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमन बिहेवियर ऐंड एलाइड साइंसेज़- 9868396824, 9868396841, 011-22574820
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरोसाइंसेज़- 080 – 26995000
विद्यासागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ ऐंड एलाइड साइंसेज़, 24X7 हेल्पलाइन-011 2980 29