कृषक समर्थक CISF कर्मी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को मारा थप्पड़

कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़, हिरासत में ली गई CISF की आरोपित महिला जवान
हिमाचल में मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की खबर सामने आई है. उनके साथ ये दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई है. वह जब सिक्योरिटी चेकइन पर थीं तो CISF की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा. CISF की जवान पकड़ी गई है.
भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की जवान ने मारा थप्पड़

नई दिल्ली,06 जून 2024,चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नवनिर्वाचित भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. सांसद की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग को जा रही थीं, तभी एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ) ने उन्हें थप्पड़ मारा. उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को जवाबी थप्पड़ मारने की कोशिश की. CISF कर्मी कुलविंदर को पकड़ लिया गया है.

कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह को उन्होंने घटना की जानकारी दी है. कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा. सिपाही कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ  सीसीटीवी की जांच कर  रही है.

इसने बोला था 100 रुपये में किसान आंदोलन में बैठती हैं महिलाएं, वहां मेरी मां भी थी’, कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान का Video
कंगना रनौत की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ) ने उन्हें थप्पड़ मारा.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से दुर्व्यवहार के मामले में नई जानकारी सामने आई हैं. थप्पड़ मारने वाली CISF की आरोपित महिला जवान का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में CISF की महिला कर्मी जो कह रही है, उससे साफ झलक रहा है कि वह किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना रनौत के पुराने बयान से नाराज़ थी.

जो वीडियो सामने आई है, उसमें CISF की यह जवान कहती दिख रही है कि ‘इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी’.
मामले पर क्या बोलीं कंगना रनौत
भाजपा सांसद ने वीडियो जारी कर पूरे वाकये की जानकारी दी है.उन्होंने कहा कि, मैं सेफ हूं.आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो दुर्घटना हुई वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ.मैं सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में जो CISF की महिला कर्मी थीं,उन्होंने मेरे आगे आने और क्रास करने का इंतजार किया फिर,साइड से आकर मुझे हिट किया और गालियां भी दीं. ‘मैंने उनको पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तब उन्होंने कहा कि वो फॉर्मर्स प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं.मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है,उसे कैसे हैंडल किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *