लखवाड व्यासी जलविद्युत परियोजना पर भ्रम फैला रही कांग्रेस: मनवीर

कांग्रेस विकास विरोधी, लख्वाड़ पर भ्रामक प्रचार कर रहे विरोधी:चौहान

देहरादून 25 दिसंबर , भाजपा ने कांग्रेस को विकास विरोधी करार देते हुए कहा कि प्रदेश हित मे हर परियोजना का किसी न किसी तरह से विरोध करना उसका शगल बन गया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल मे जन हित की योजनाओं को आगे बढ़ाने से कतराते रही है अथवा विजन के अभाव मे जनहित से खिलवाड करती रही है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के लख्वाड़ व्यासी परियोजना पर दिये बयान को तथ्यों से परे और भ्रामक बताया।
चौहान ने कहा कि लाखवाड़-व्यासी जल विद्युत परियोजना एक महत्वपूर्ण परियोजना है।300 मेगावाट की इस परियोजना को UJVNL बना रहा है।इस परियोजना की पूरी बिजली उत्तराखंड को मिलेगी।
इस परियोजना के निर्माण का कार्य भारत की प्रसिद्ध कंपनी L&T को दिया गया है।इसका चयन पारदर्शी तरीक़े से किया गया है।निविदा के समय चार बार समय विस्तार दिया गया।इतना समय देने के बावज़ूद केवल L&T द्वारा ही इस काम में रुचि दिखाई गई।काम करने दरों को निगोशिएशन के लिये समिति बनाई गई है।यदि कंपनी तार्किक दरों पर काम करने को राज़ी नहीं होती है तो पुनः निविदा आमंत्रित की जायेगी। निविदा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता के साथ और खुली निविदा के माध्यम से किया गया है! कांग्रेस का आरोप पूरी तरह निराधार और विकास विरोधी है।चौहान ने कहा की खुद तो कुछ कर नहीं पाए अब काम करने वाले पर आरोप लगा रहे हैं
2016 में कांग्रेस की सरकार थी तो इन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई।अब बीजेपी की सरकार इस परियोजना को मूर्त रूप दे रही है तो प्रदेश का विकास इनसे देखा नहीं जा रहा है।यह परियोजना प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।हम ऊर्जा उत्पादन की दिशा में आत्म निर्भरता की और बढ़ेंगे। कांग्रेस को विकास कार्यो मे सकरात्मक रूप से आगे बढ़ना चाहिए।

असल में आज ही हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सिंगल बिड टैंडर पर आपत्ति की थी।

GANESH GODIAL SURROUNDED THE STATE GOVERNMENT REGARDING THE LAKHWAD HYDROPOWER PROJECT
लखवाड़ परियोजना: सिंगल बिड कंपनी को टेंडर देने पर भड़के गोदियाल, सरकार को घेरा

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress former state president Ganesh Godiyal) ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं. गणेश गोदियाल ने लखवाड़ व्यासी परियोजना को लेकर सवाल (Corruption in Lakhwar Hydroelectric Project) खड़े किये हैं. उन्होंने एक ही कंपनी को सिंगल बिड और ऊंचे दामों पर टेंडर दिए जाने का विरोध किया है.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress former state president Ganesh Godiyal) ने राज्य सरकार पर लखवाड़ जल विद्युत परियोजना में भ्रष्टाचार (Corruption in Lakhwar Hydroelectric Project) का आरोप लगाते हुए सवाल उठाये हैं. गणेश गोदियाल ने कहा यूजेवीएनएल ने लखवाड़ व्यासी परियोजना में सिंगल बिड पर ऊंचे दामों पर किसी एक कंपनी को फायदा पहुंचा कर 3000 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार को अंजाम देना शुरू किया है.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा एक ही कंपनी को सिंगल बिड पर टेंडर दिए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में दो बार हेरफेर भी की गई. यह राज्य में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है कि कैसे 3000 करोड़ रुपये ठिकाने लगाए जाने के लिए ऊंचे रेट पर एक ही कंपनी को सिंगल बिड टेंडर देने का काम किया गया. गणेश गोदियाल ने कहा वह सरकार के संज्ञान में यह लाना चाहते हैं कि यह भ्रष्टाचार की परिपाटी बंद होनी चाहिए.

गणेश गोदियाल ने कहा कि किसी भी काम के टेंडर के लिए स्वस्थ परंपरा यह है कि उसमें 3 से अधिक प्रतिभागी होने चाहिए, लेकिन इतने बड़े टेंडर में एक ही कंपनी को ऊंचे दामों पर टेंडर दिए जाने का यह खेल सरेआम भ्रष्टाचार को उजागर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *