डॉ. उपाध्याय फिजियोथेरेपी सेंटर और जीवनयोग्य ट्रस्ट ने लगाया कांवड़ियों के उपचारार्थथमुफ्त शिविर
डॉक्टर उपाध्याय फिजियोथैरेपी सेंटर एवं जीवन योग्य ट्रस्ट ने लगाया कावड़ियों के उपचार हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
देहरादून 21जुलाई ।आशा रोड़ी सुभाष नगर में आज फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर एन के उपाध्याय ने भगवान शंंकर के भक्त कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत एक दिवसीय चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जिसमें 150 से भी अधिक कांवडियों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया । इसमें कांवड़ियों के मांसपेशियों के फटने, बेहद थकान महसूस करने, पैरों में खिंचाव की वजह से चलने में तकलीफ, गर्दन में अकड़न तथा हाथोंं- पैरों में सूजन जैसी समस्याओं का तत्काल निदान कर उपचार किया गया । साथ ही साथ डॉक्टर उपाध्याय एवं उनकी टीम ने कांवड़ियों को आगे से स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ ना हो उसके लिए उन्हें दवाइयां ,रिलीविंग ट्यूब ,मलहम तथा कुछ खाद्य पदार्थ भी निशुल्क वितरित किए गए ।
सेवा को सुचारू रूप से संचालित करने में जीवन योग्य ट्रस्ट की अध्यक्षा- श्वेता उपाध्याय और anodyne टीम के सहयोगी फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर का विशेष योगदान रहा । इनमें डॉक्टर संजय, डॉक्टर अनस, डॉक्टर विनय, डॉक्टर मोहित , डॉक्टर रत्नेश , डॉक्टर अमन, डॉक्टर ईशु , डॉक्टर संंजय , डॉक्टर गौरव, डॉक्टर अपूर्व आदि सहयोगी सम्मिलित रहे ।