पांचवां चरण:बारामूला में 1984 के बाद सबसे ज्यादा मतदान,आतंकी हमले का असर नहीं

Lok Sabha Election 2024 Live: बारामूला सीट पर 1984 के बाद सबसे ज्यादा मतदान, अनंतनाग हमले का नहीं पड़ा असर
पांचवें चरण में  तीन बजे तक लद्दाख में 61.26% मतदान हुआ है।
बारामूला सीट पर 1984 के बाद सबसे ज्यादा 45% मतदान, अनंतनाग हमले का नहीं पड़ा असर
मुख्य बिंदु

लद्दाख लोकसभा क्षेत्र में 1,84,803 मतदाता
बारामूला में 17 लाख से अधिक मतदाता
जम्मू 20 मई 2024। लद्दाख और बारामूला संसदीय सीट (Ladakh Lok Sabha Seat) पर  आज  तीन बजे तक लद्दाख में 61.26% मतदान और बारामूला लोकसभा सीट पर लगभग 45 % मतदान हुआ। इसके साथ ही बारामूला में साल 2019 का रिकॉर्ड टूट गया।

लद्दाख में भाजपा के ताशी ग्यालसन, कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल और निर्दलीय हाजी हनीफा जान में त्रिकोणीय मुकाबला है। इस लोकसभा क्षेत्र में 1,84,803 मतदाता हैं। इनके लिए 577 मतदान केंद्र बने थे।

वहीं, श्रीनगर सीट की तरह बारामूला लोकसभा क्षेत्र (Baramulla Lok Sabha Chunav 2024) में भी रिकॉर्ड वोटिंग हुई। बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख से अधिक मतदाता हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में बड़गाम, बारामूला, कुपवाड़ा और बांडीपोरा जिले हैं। मतदान को 2103 मतदान केंद्र थे। इनमें शहरी क्षेत्रों में 244 और ग्रामीण क्षेत्र में 1,859 मतदान केंद्र हैं।

बारामूला सीट पर 1984 के बाद सबसे ज्यादा मतदान
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि बारामुला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 1984 के बाद अब तक का सबसे ज्यादा मतदान हुआ। अभी कई मतदान केंद्रों से ईवीएम आनी है, कई जगह देर शाम तक मतदाताओं की कतारें लगी है, इसलिए अंतिम आंकड़ा मंगलवार को आएगा।

शाम छह बजे तक मतदान 59.49 प्रतिशत रहा है।  अनंतनाग में बीते दिनों जैसे पर्यटकों पर हमला और एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या हुई, उसका कोई प्रभाव बारामुला में मतदान पर नहीं पड़ा है.
बारामूला के पट्टन मतदान केंद्र पर हिंसा
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन शहर में एक मतदान केंद्र पर एक राजनीतिक नेता और उनके समर्थकों के हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। एक अन्य हिंसक घटना में, कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मारपीट से एक मतदान अधिकारी भी घायल हो गया।
लद्दाख लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 67.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 54.21 % मतदान हुआ है। बारामूला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 1996 के मतदान का रिकॉर्ड टूटा। वर्ष 1996 में बारामूला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 46.65 प्रतिशत मतदान हुआ था।

आतंकी उमर के पिता ने भी किया मतदान
पाकिस्तान में बैठ कश्मीर में आतंकी नेटवर्क चला रहे लश्कर आतंकी उमर के पिता गुलाम हसन मीर ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया।

15 हजार फीट पर बनाया गया मतदान केंद्र
लद्दाख में 577 मतदान केंद्र  और करीब छह हजार चुनाव एवं और सुरक्षा कर्मी थे । लेह जिले में सियाचिन ग्लेशियर में पाकिस्तान से लगती एलओसी के पास 20 किलोमीटर की दूरी पर हानले के फू में भी मतदान केंद्र था। यह समुद्र तल से 15 हजार फीट पर दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर था ।
लेह जिले में 88,875 मतदाता
लद्दाख लोकसभा क्षेत्र के 1,84,803 मतदाताओं में 95,928 मुस्लिम बहुल कारगिल से हैं। वहीं, बौद्ध बहुल लेह जिले में 88,875 मतदाता हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों तक मतदान कर्मियों को पहुंचाने की चुनौतियां भी ज्यादा थीं।

लद्दाख लोकसभा सीट: पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता सक्रिय
लद्दाख प्रदेश के लेह जिले में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिलाएं अधिक हैं। जिले लेह में 75 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान करवाने की पूरी जिम्मेवारी महिलाओं के हाथ है। लद्दाख में महिलाएं हमेशा मजबूत रही हैं। साल 1977 में लोकसभा चुनाव में पार्वती देवी वांग्मो जीतकर क्षेत्र से पहली महिला सांसद बनी थी।

उमर अब्दुल्ला ने मतदाताओं से की अपील, बढ़-चढ़कर मतदान में लें हिस्सा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मतदाताओं से कहा कि वह बारामुला और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के लिए बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें। उमर बारामूला सीट से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने दावा कि भाजपा यहां कश्मीर में पहले ही अपनी हार कबूल कर चुकी है, इसलिए उसने कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा। भाजपा अपने छद्म दलों और अपनी ए, बी, सी पार्टी की मदद से विभिन्न इलाकों में हमारे वोट बैंक में सेंध लगाकर अपने एजेंट जिताना चाहती है।

विशेष मतदान केंद्रों पर कर सकेंगे मतदान
जम्मू लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बारामुला सीट के लिए 25821 कश्मीरी हिंदू मतदाता यहां बनाए गए विशेष मतदान केंद्रों से मतदान कर सकेंगे। इसमें 12747 पुरुष मतदाता व 13074 महिला मतदाता हैं। मतदान को प्रशासन ने जम्मू व ऊधमपुर में कुल 23 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इसके अलावा 4 मतदान केंद्र दिल्ली में भी बनाए गए।

जिले में 75 मतदान केंद्रों में होगा महिला पोलिंग स्टाफ
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। जिले में लद्दाखी महिलाए वोट डालने के साथ मतदान की प्रक्रिया को कामयाब बनाने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।

आरोप-प्रत्यारोप का चला दौर
बारामुला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान में उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन के बीच काफी तल्ख बयानबाजी भी देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे पर भाजपा का एंजेंट होने के आरोप लगाए।

उमर ने इस दौरान अनुच्छेद 370 की बहाली का राग अलापा और जेलों में बंद कश्मीरी युवाओं की रिहाई का यकीन दिलाकर मतदाताओं को साथ जोड़ने की कोशिश की।

इंजीनियर रशीद और लोन का यह दूसरा संसदीय चुनाव
टेरर फंडिंग के आरोपित इंजीनियर रशीद और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन भी इसी सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इंजीनियर रशीद और लोन का यह दूसरा संसदीय चुनाव है। वर्ष 2019 में इंजीनियर रशीद ने इसी सीट पर 1.02 लाख वोट लिए थे, जबकि सज्जाद गनी लोन ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के टिकट पर राजा एजाज अली को मैदान में उतारा था। उन्होंने लगभग 1.03 लाख वोट लिए थे।
अनुच्छेद 370 और जेलों में बंद कश्मीरी युवाओं की रिहाई मुद्दा रहा अहम
सभी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में अनुच्छेद 370 और जेलों में बंद कश्मीरी युवाओं की रिहाई मुख्य मुद्दा रहा। श्रीनगर और अनंतनाग संसदीय क्षेत्र भी जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिवेश के मुताबिक बहुत महत्व रखते हैं, लेकिन नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चुनाव लड़ने के कारण बारामुला सीट पहली बार पूरे देश में सभी की दिलचस्पी का केंद्र बनी हुई है।

पांचवें चरण में देशभर 57.40 % हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 Voting Phase 5  : लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में आज 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग की गई। इसमें कुल 695 उम्मीदवारों की किस्मत दांव लगी थी। जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वोट डाले गए।इसके पहले 19 अप्रैल, 26 मई, 7 मई और 13 मई को वोट डाले गए थे।
शाम 7 बजे तक 57.40 % हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में शाम 7 बजे तक आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों के लिए 57.40 % मतदान हुआ। जो की 2019 में हुए 62.01 की तुलना में काफी कम है। हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि यह आंकड़े अंतिम नहीं है।

तीन बजे तक बंगाल और लद्दाख  में सर्वाधिक  मतदान

जम्मू-कश्मीर-44.90%
झारखंड-53.90%
लद्दाख-61.26%
महाराष्ट्र-38.77%
ओडिशा-48.95%
उत्तर प्रदेश-47.55%
पश्चिम बंगाल-62.72%

महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे  मतदान
भिवंडी- 37.06 %
धुले- 39.97 प्रतिशत
डिंडोरी- 45.95 प्रतिशत
कल्याण- 32.43 %
मुंबई उत्तर – 39.33 प्रतिशत
मुंबई उत्तर मध्य – 37.66 प्रतिशत
मुंबई उत्तर पूर्व – 39.15 प्रतिशत
मुंबई उत्तर पश्चिम – 39.91 प्रतिशत
मुंबई दक्षिण – 36.64 प्रतिशत
मुंबई दक्षिण मध्य- 38.77 प्रतिशत
नासिक – 39.41 प्रतिशत
पालघर- 42.48 %
ठाणे – 36.07 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश के एटा में फर्जी मतदान पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि कल शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति को एक EVM पर बार-बार वोट डालते हुए दिखाया गया था,इसकी जांच कराई गई। जांच में पता चला कि यह फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के एटा जिले के अंतर्गत अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का वीडियो है। वीडियो में जो व्यक्ति था उसकी पहचान की गई और उसके खिलाफ मुकदमा कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कौन-कौन सी सीट दांव पर?
उत्तर प्रदेश में आज मोहनलालगंज,लखनऊ,अमेठी, राय बरेली,जालौन,झांसी,हमीरपुर,बांदा,फतेहपुर,कौशांबी,बाराबंकी,फैजाबाद,कैसरगंज,गोंडा,महाराष्ट्र में धुले,डिंडोरी,नासिक, कल्याण,पालघर,भिवंडी,ठाणे,मुंबई उत्तर,मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व,मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य,मुंबई दक्षिण,बिहार में सीतामड़ी,मधुबनी,मुजफ्फरपुर,सारण,हाजी पुर,ओडिशा में बरगढ़,सुंदरगढ़,बोलांगीर,कंधमाल,अस्का, पश्चिम बंगाल के बनगांव,बैरकपुर,हावड़ा,उलुबेरिया ,रामपुर, हुगली,आरामबाग,झारखंड में चतरा, कोडरमा, हजारीबाग और जम्मू-कश्मीर की बारामूला और लद्दाख में वोट डाले गए।
पांचवे चरण में कौन-कौन से दिग्गज मैदान में?
पांचवे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर है। इनमें पीयूष गोयल(मुंबई उत्तर), साध्वी निरंजन ज्योति(फतेहपुर), शांतनु ठाकुर(बनगांव), एलजेपी के रामविलास पासवान (हाजीपुर), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे(कल्याण) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य(दोनों सारण) हैं। इसके अलावा राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी के भाग्य का फैसला आज हो गया।

इस फेज में 10 करोड़पति उम्मीदवार
लोकसभा के पांचवे फेज में कुल 227 करोड़पति उम्मीदवार हैं। इसमें बीजेपी के 36, कांग्रेस के 15 और समाजवादी पार्टी के 10 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से ऊपर है। कुल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *