पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बची सिंह रावत भी चढ़े कोरोना की भेंट
former-bjp-state-president-and-central state minister bachi-singh-rawat-passed-away
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत का निधन
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का निधन हो गया है. एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान निधन हो गया है.
देहरादून 18 अप्रैल : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत का निधन हो गया है. 11 अप्रैल को बची सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और तबीयत बिगड़ने पर एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बची सिंह रावत फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे. बची सिंह रावत के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दुख जताया है.
बता दें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री 72 वर्षीय बची सिंह रावत को शनिवार की दोपहर तबीयत बिगड़ने पर एयर एम्बुलेंस के जरिए हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया, तब वे कोरोना पॉजिटिव थे. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा भी उनके साथ थे.
शनिवार रात को उन्हें फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। एम्स के स्टाफ ऑफिसर डॉक्टर मधुर उनियाल ने बताया कि रविवार रात उनकी हालत अचानक और बिगड़ गई। रात करीब 8:45 बजे उनका निधन हो गया। शनिवार को जब उन्हें लाया गया था तो उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन एम्स में उनकी दोबारा कोरोना की जांच की गई, जिसमें वे संक्रमित पाए गए थे। उनके निधन की खबर सुनते ही प्रदेश भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई।
बची सिंह रावत के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी शोक जताया। वहीं, नैनीताल और उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने बचदा के निधन पर गहरा दुख जताते हुए इसे राज्य के लिए एक बड़ी क्षति बताया। उन्होंने कहा कि बची सिंह ने कई दशकों तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। हमने उनके बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भाजपा उनके परिवार के साथ खड़ी है। उत्तराखंड की राजनीति में बचदा हमेशा याद किए जाएंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री बच्ची सिंह रावत जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मेें स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।
ॐ शांति! — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 18, 2021
वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी बची सिंह रावत के निधन पर शोक जताते हुए संवेदना व्यक्त की।
बची सिंह रावत दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत और उनकी पत्नी को हराकर 4 बार सांसद बने. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्यमंत्री भी थे. बची के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है.
वरिष्ठ भाजपा नेता बची सिंह रावत उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पिछली सरकारों में वह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. वह मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के पाली गांव का रहने वाले थे और वर्तमान में वह हल्द्वानी में रहते थे.