कांट-छांट कर वीडियो शेयर करने पर गडकरी ने कांग्रेस को भेजा माफ़ी मांगने का कानूनी नोटिस
Nitin Gadkari Sends Legal Notice To Kharge And Jairam Ramesh For His Distorted Video Know Full Details
क्या है वो इंटरव्यू जिसपर कांग्रेस नेता को गडकरी ने भेज दिया माफी मांगने वाला लेटर, पूरी बात जानिए
Nitin Gadkari News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो क्लिप को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है। गडकरी का यह वीडियो क्लिप एक इंटरव्यू से जुड़ा हुआ है। नितिन गडकरी का आरोप है कि उस क्लिप तो तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है।
मुख्य बिंदु
नितिन गडकरी के इंटरव्यू वाली वीडियो क्लिप पर बवाल
केंद्रीय मंत्री ने खरगे और जयराम रमेश को भेजा कानूनी नोटिस
कांग्रेस के हैंडल से इंटरव्यू से 19 सेकेंड की क्लिप को किया गया था वायरल
नई दिल्ली 02 फरवरी 2024: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है। नितिन गडकरी का आरोप है कि कांग्रेस ने उनके एक इंटरव्यू से 19 सेकेंड की क्लिप को तोड़-मरोड़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गडकरी का कहना है कि कांग्रेस ने उनके इंटरव्यू के असल मतलब और संदर्भ को छिपाकर यह क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह कुटिल कार्य सिर्फ उन्हें बदनाम करने और भ्रम फैलाने के उद्देश्य से किया गया है।
वीडियो में ऐसा क्या है जिससे मच गया बवाल?
पहले आपको पूरी बात बताते हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। लगभग 1 घंटा 20 मिनट लंबे इस इंटरव्यू से कांग्रेस ने 19 सेकेंड की एक क्लिप निकालकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज गांव, गरीब, मज़दूर और किसान दुखी हैं। गावों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं। वीडियो में भी गडकरी को यही कहते हुए सुना गया लेकिन यह पूरा सच नहीं था। कांग्रेस ने उसी वीडियो से यह अंश निकालकर ट्वीट किया और लिखा कि यह मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही हंगामा मच गया। इसकी खबर नितिन गडकरी को भी लगी। 66 वर्षीय मोदी सरकार में मंत्री गडकरी ने कांग्रेस से 24 घंटे के अंदर पोस्ट हटाने और तीन दिन में लिखित माफी मांगने की मांग की है।
आज गांव, गरीब, मज़दूर और किसान दुखी हैं.
गावों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं.
– मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी pic.twitter.com/jt8AMfWOxU
— Congress (@INCIndia) March 1, 2024
वीडियो क्लिप पर गडकरी ने भेजा कानूनी नोटिस
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो क्लिप को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है। गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने उनके उस हिस्से को काट दिया, जिसमें उन्होंने बताया था कि कितना प्रयास किया जा रहा है और उसी के अच्छे परिणाम भी वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में मिल रहे हैं। वे जानबूझकर गलत अर्थ निकालने को बातचीत के असली मतलब को छिपाते हुए हिंदी कैप्शन और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। यह उनकी साजिश है ताकि मंत्री जी की छवि खराब हो सके। कांग्रेस ने अभी तक इस नोटिस का जवाब नहीं दिया है। नोटिस में लिखा है कि इंटरव्यू को कांट-छांट कर तोड़ा-मरोड़ा गया है और आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उस वीडियो को बिना संदर्भ के पोस्ट किया गया है।
श्री @nitin_gadkari जी के नाम पर @INCIndia का झूठ। pic.twitter.com/V0q5jqnTLA
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) March 1, 2024