ज्ञानवापी की व्यास गुफा पूजा रुकवाने रात में ही SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष, HC जाने का निर्देश

Varanasi Gyanvapi Case Muslim Side In Allahabad High Court Hindu Side File Caveat Petition Know Detail
ज्ञानवापी व्यासजी तहखाना में पूजा के खिलाफ इलाहाबाद HC पहुंचा मुस्लिम पक्ष, हिंदू पक्ष का कैविएट
ज्ञानवापी व्यासजी तहखाना में पूजा मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने याचिका दायर कर दी है। सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद मुस्लिम पक्ष हाई कोर्ट पहुंचा है। वहीं, हिंदू पक्ष की ओर से कैविएट दायर किया जा रहा है। हिंदू वर्ग कोर्ट से अपना पक्ष भी सुनने की अपील कर रहा है।

वाराणसी 01 फरवरी 2024 : उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी व्यासजी तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद में मामला गरमा गया है। बुधवार को जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दायर याचिका पर बुधवार को फैसला आया। जिला जज ने अपने आदेश में ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाना में पूजा- अर्चना शुरू करने के आदेश दिए । आदेश जारी होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई। इसे देख मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद ने ज्ञानवापी व्यासजी परिसर में पूजा रोकने की मांग की। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कोई राहत नहीं दी। मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने का आदेश दिया । सुप्रीम कोर्ट से झटके पर मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया। मुस्लिम पक्ष के साथ- साथ हिंदू पक्ष ने भी अपनी तैयारी कर दी। हिंदू पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट याचिका दायर कर रहा है कि मुस्लिम पक्ष की याचिका पर कोई आदेश बिना हिंदू पक्ष सुने न पारित हो।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका

वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष शीर्ष कोर्ट पहुंच गया। ज्ञानवापी मस्जिद समिति को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। उसने मामले में तत्काल सुनवाई से मना कर दिया। बुधवार को ही वाराणसी की कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में पूजा के अधिकार के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश के बाद व्यासजी तहखाने में देर रात पूजा- अर्चना भी शुरू हो गई । बुधवार को ही अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद की तरफ से जिला अदालत के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल किया गया।

मुस्लिम पक्ष ने लगाया था बड़ा आरोप

समिति के वकील बुधवार रात तत्काल सुनवाई की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार के आवास पहुंच गए। मुस्लिम पक्ष ने आशंका जताई कि रात में मंदिर में पूजा शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रार ने मुस्लिम पक्ष को बताया कि चीफ जस्टिस से निर्देश लेने के बाद आगे की जानकारी देंगे। देर रात पूजा की हलचल शुरू होने के बाद मसाजिद कमिटी वकील फुजैल अहमद अय्यूबी फिर सक्रिय हुए। रजिस्ट्रार से बातचीत की। रजिस्ट्रार ने आदेश की जानकारी मुस्लिम पक्ष के वकील को दी।

रजिस्ट्रार ने रात तीन बजे सीजेआई को जगाकर मुस्लिम पक्ष की याचिका उनके सामने रखी। सुबह 4 बजे सीजेआई ने मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने को कहा। आवेदन में मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया था कि वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद से ही प्रशासन रात में पूजा को जल्दबाजी  कर रहा है। अब हाई कोर्ट में मामला उठाने की तैयारी है।

मुस्लिम पक्ष की अपनी तैयारी

प्रयागराज में मस्जिद कमेटी की अर्जी तैयार है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ही अर्जी दाखिल करने की तैयारी है। मसाजिद कमिटी की याचिका में वाराणसी के जिला जज के कल के आदेश को चुनौती है। अर्जी चीफ जस्टिस के सामने मेंशन कर अर्जेंट बेसिस पर फौरन सुनवाई  का अनुरोध भी किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर ज्ञानवापी कमेटी इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ही अर्जी दाखिल करने की तैयारी में है। अर्जी में वाराणसी जिला जज के कल के आदेश को रद्द कर अंतिम फैसला आने तक पूजा पर रोक  का अनुरोध किया जाएगा। जिला जज के आदेश के बाद व्यासजी तहखाने में आज भोर से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई है।

हिंदू पक्ष का कैविएट

हिंदू पक्ष की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट भी दाखिल होगी। कैविएट दाखिल कर अदालत से इस बात का अनुरोध  किया जाएगा कि अगर मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोई याचिका दाखिल की जाती है तो कैविएट में उन्हें भी सुनवाई का मौका दिया जाए । हिंदू पक्ष की ओर से  उनका पक्ष सुने बिना एकतरफा आदेश न पारित किए जाने की मांग होगी। सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन की तरफ से कैविएट दाखिल किए जाने की तैयारी है।

Gyanvapi: व्यासजी के तहखाने में सामान्य जन ने की पूजा, दर्शन कर खुशी से झूम उठे श्रद्धालु

ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में गुरुवार तड़के पूजन और आरती के बाद 12 बजे भी पूजा की गई। इसके बाद शाम चार बजे पूजा को व्यासजी के तहखाने का गेट उच्चाधिकारियों की देखरेख में कड़ी सुरक्षा में खोला गया।  संत समाज  के साथ ही हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं व सामान्य लोगों ने भी दर्शन- पूजन किया। कड़े प्रशासनिक सुरक्षा घेरे में बाहर से दर्शन कर लोग काफी खुश दिखे। पूजा का वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं।
व्यासजी के तहखाने में दर्शन को जाते हुए हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी कहते ने कहा कि हम दर्शन को जा रहे हैं। बहुत अच्छी अनुभूति है।

व्यासजी के तहखाने में प्रतिदिन पांच आरती होगी।

आरती का समय
मंगला- सुबह 3:30 बजे
भोग- दोपहर 12 बजे
अपरान्ह- शाम 4 बजे
सांयकाल- शाम 7 बजे
शयन- रात्रि 10:30 बजे
बता दें कि व्यासजी के तहखाने में जिला अदालत के आदेश के बाद बुधवार देर रात पूजा-अर्चना हुई। गुरुवार तड़के मंगला आरती भी हुई।
ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाना प्रकरण में अदालत के आदेश के बाद गुरुवार की सुबह से कमिश्नरेट की पुलिस हाई अलर्ट मोड में दिखी। उच्चाधिकारी फोर्स के साथ सड़कों पर पैदल गश्त कर रहे हैं।
विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश मिश्रा ने व्यासजी के तहखाने में पूजा कराई। पूजा-पाठ का अधिकार काशी विश्वनाथ ट्रस्ट को सौंपा गया है।
तहखाने में 30 साल बाद दीप जले। कोर्ट का आदेश आने के बाद रात में ही तहखाने से बैरिकेडिंग हटा दी गई हैं।

ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में श्रद्धालु बाहर से दर्शन-पूजन करते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं की खुशी देखने लायक रही। सभी खुशी से झूम रहे थे।

ज्ञानवापी परिसर में स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती भी पहुंचे। उन्होंने व्यासजी के तहखाने में पूजा को लेकर खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *