लव जिहाद में मनदीप कौर ने पाई दर्दनाक मौत, ट्रक से कुचल मारा नफीस ने
पहले राड मारकर किया मरनासन्न, फिर महिला पर चढ़ाया ट्रक
अफजलगढ़ में हरिद्वार-नैनिताल हाईवे पर मिली महिला की लाश के मामले में सनसनीखेज राजफाश हुआ है। दूसरे संप्रदाय के युवक ने महिला के सिर में पहले राड से हमला किया। मरनासन्न हालत में उसे सड़क पर गिरा दिया। पहचान छुपाने के लिए महिला की गर्दन से ऊपर के हिस्से को ट्रक से कुचल दिया। आरोपित ने यह सब हत्या को हादसा दर्शाने के लिए किया। पुलिस ने राड ट्रक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद कर लिया है
बिजनौर 23 सितंबर। अफजलगढ़ में हरिद्वार-नैनिताल हाईवे पर मिली महिला की लाश के मामले में सनसनीखेज राजफाश हुआ है। दूसरे संप्रदाय के युवक ने महिला के सिर में पहले राड से हमला किया। मरनासन्न हालत में उसे सड़क पर गिरा दिया। पहचान छुपाने के लिए महिला की गर्दन से ऊपर के हिस्से को ट्रक से कुचल दिया। आरोपित ने यह सब हत्या को हादसा दर्शाने के लिए किया। पुलिस ने राड, ट्रक, मोबाइल और आधार कार्ड बरामद कर लिया है।
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जिक्रीवाला के पास नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह महिला का शव मिला था। महिला की शिनाख्त जिला उधमसिंह नगर के थाना बाजपुर के गांव भीकमपुरी बन्नाखेड़ा निवासी मनदीप कौर (पत्नी सुखबीर) के रूप में हुई थी। मृतका के पति सुखबीर ने ट्रक चालक अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मनियावाला निवासी नफीस अहमद (पुत्र अमीर अहमद) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पति से अलग रह रही महिला के चार साल से नफीस से संबंध थे। वह शादी का दबाव बना रही थी। जिसके चलते उसने हत्या की योजना बनाई। शुक्रवार शाम वह उसे काशीपुर से लाया। अफजलगढ़ में एक होटल पर खाना खाने के बाद मनदीप ने घर छोड़ने की जिद की। इस पर वह उसे ट्रक में बैठकर काशीपुर के लिए चल दिया। घटना की रात करीब 11 बजे आरोपित ने ट्रक के अंदर ही उसके सिर में राड से दो वार मरनासन्न कर बेहोशी की हालत में ट्रक से धक्का दे दिया। पहचान छिपाने को उसके चहरे पर ट्रक चढ़ा फरार हो गया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता में एसपी देहात राम अर्ज, इंस्पेक्टर मनोज कुमार मौजूद रहे।
महिला की कराई थी दूसरी शादी
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि एक वर्ष पूर्व महिला की शादी रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद के युवक से कराई थी। दस दिन बाद ही मनदीप वहां से चली गई थी। बाद में वह हरियाणा क्षेत्र से मिली। आरोपित उससे तंग आ चुका था।
फिल्मों से लिया हत्या का आइडिया
आरोपित ने हत्या को दुर्घटना दिखाने की तरीका फिल्में देखकर अपनाया। आरोपित ने बताया कि उसे पता था कि पहचान नहीं होने से यह राज दफन हो जाएगा। पुलिस दुर्घटना मानकर फाइल बंद कर देगी। इसलिए वह उसका मोबाइल और आधार कार्ड ले गया था
मनप्रीत का फाइल फोटो व पुलिस गिरफ्त में आरोपित नफीस
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार दोपहर को अफजलगढ़ थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर मिले महिला के शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोपित नफीस को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उत्तराखंड निवासी महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। महिला के पति सुखबीर सिंह ने अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ही गांव मनियावाला निवासी नफीस को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस उसकी धरपकड़ में जुट गई थी।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के जिले ऊधम सिंह नगर बाजपुर के गांव भीकमपुर निवासी सुखबीर सिंह( पुत्र हरनाम सिंह) ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पहले 2013 में मनप्रीत कौर के साथ हुई थी। उनके एक पुत्री भी है, जिसका नाम प्रबदीप है।
नफीस से चल रही थी मनप्रीत की अनबन
उसकी पत्नी काशीपुर में कपड़े की दुकान पर काम करती थी। इसी बीच उसकी पत्नी मनप्रीत कौर के प्रेम संबंध अफजलगढ़ थाने के गांव मनियावाला निवासी नफीस( पुत्र अमीर अहमद कुरैशी ) से हो गए, लेकिन कुछ दिनों से उन दोनों के बीच अनबन चल रही थी।
पत्नी को घर से साथ लाया था नफीस
सुखबीर सिंह की पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया गया कि आरोपित नफीस पूर्व में भी उसकी पत्नी को दो बार जान से मारने की धमकी दे चुका था। 17 सितंबर की रात करीब 9 बजे नफीस उसकी पत्नी को योजनाबद्ध तरीके से अपने साथ ले गया। इसके बाद रात में ही उसकी पत्नी की ट्रक से कुचल कर उसकी हत्या कर दी।
पीड़ित ने पुलिस को नामजद लिखित शिकायत सौंपकर आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस संबंध में कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने लिखित शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी मिली है।
दुर्घटना का रूप देने के लिए ट्रक से कुचला शव
आरोपित ने पुलिस पूछताछ में प्रेमिका की हत्या कबूल की है। आरोपित ने हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने को ट्रक चढ़ाकर शव को क्षत-विक्षत कर दिया। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरी घटना का खुलासा कर बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया।
र्त्की्क््त्की्क्त््त्की्क््त्की्क्त्त्की्क््त्की्क्त््त