मुख्य सचिव के बाद विशेष पर्यवेक्षक ने भी नकारा ममता पर हमले का दावा
West Bengal Election 2021: विशेष पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग को सौंपी रिपोर्ट, सीएम ममता पर हमले का दावा किया खारिज- सूत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के मामले में विशेष पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में नंदीग्राम में मुख्यमंत्री पर हमले के दावे को खारिज किया गया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के मामले में विशेष पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री पर हमले के दावे को खारिज किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक विशेष पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में नंदीग्राम में मुख्यमंत्री पर हमले के दावे को खारिज किया गया है.सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया कि ममता बनर्जी को हादसे की वजह से चोट लगी है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सीएम भारी सुरक्षा घेरे में थीं,उन पर हमले के कोई सबूत नहीं है.
बंगाल सरकार ने भेजी रिपोर्ट
इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने के मामले में चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी थी. बंगाल सरकार की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में ‘चार-पांच लोगों’ के हमले का जिक्र नहीं किया गया है. हालांकि इसमें घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है.
वहीं मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि जहां पर घटना हुई वहां की कोई स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं है. बता दें कि नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गयी थीं. इस दौरान बनर्जी ने आरोप लगाया था कि ‘चार-पांच’ लोगों के धक्के में वह चोटिल हो गई थी।