मोदी की छवि के चार फैक्टर, जिनसे पार नहीं पा सका विपक्ष
PM नरेंद्र मोदी की ‘इमेज’ के 4 फैक्टर, जिसने कोरोना-महंगाई के बावजूद उत्तर प्रदेश में दिलाई भाजपा को बंपर जीत
कोरोना महामारी की तबाही के बाद हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के पीछे क्या कारण है
नरेंद्र मोदी
लखनऊ21अप्रैैल । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना माहामारी से मची तबाही और लगातार निशाने पर रहने वाली भाजपा सरकार को लेकर लोगों में गुस्से का दावा करते हुए ज्यादातर राजनैतिक विश्लेषक ऐंटी-इन्कंबेंसी के हवाले से योगी सरकार की वापसी पर बहुत आश्वस्त नहीं थे। कोरोना काल में ऑक्सिजन की कमी से तमाम मरीजों की जान चली गई थी। लोग सरकारी व्यवस्था को दोषी ठहरा रहे थे। इसके अलावा बढ़ती महंगाई को लेकर भी लोगों में नाराजगी थी। फिर भी न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा और उसके सहयोगियों को जनता का भारी समर्थन मिला।
उत्तराखंड में तो भाजपा के मुख्यमंत्री तक चुनाव हार गए लेकिन पार्टी पर लोगों का भरोसा बरकरार रहा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट सिराथू से चुनाव हार गए। हालांकि, फिर भी पार्टी को बड़ा बहुमत देकर जनता ने फिर से सिंहासन पर बैठा दिया। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि इतने सारे विरोधी मुद्दों की चुनौतियों के बावजूद भाजपा की जीत के पीछे ऐसी कौन सी रणनीति थी, जिसने एक राजनैतिक मुहावरे ऐंटी-इंकंबेसी के सारे समीकरणों को नकार दिया।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की बड़ी जीत में क्या कोई एक कॉमन फैक्टर काम कर रहा था? हां, इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनैतिक नेतृत्व और चुनावों में उनकी कैंपेंनिंग की बहुत बड़ी भूमिका थी। इस चुनावी फैक्टर को आजकल ‘मोदी इमेज’ के नाम से जाना जाता है। भारत की चुनावी प्रजातांत्रिक राजनीति में इस ‘इमेज’ के क्या मायने हैं, कैसे यह इमेज बनी और कैसे इसने भारत के लोगों के राजनैतिक चयन को प्रभावित किया? आज हम इसको विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे।
1-जन-जन से संवाद
हम लोग विधानसभा चुनाव के समय उत्तर प्रदेश के गांवों में घूम रहे थे। ज्यादातर गांवों में लोग यही कहते मिले कि वे मोदी को वोट देने वाले हैं। मोदी और कमल, ये दो टर्म ऐसे थे, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे लेकिन एक घटना में, एक बुजुर्ग ग्रामीण ने पूछने पर कहा कि वह मोदी को वोट देंगे। जब हमारी टीम के लोगों ने बताया कि यह वो चुनाव नहीं है, जिसमें मोदी को वोट देना है। ऐसा सुनकर वह व्यक्ति चौंक गया और उसने रोना शुरू कर दिया।
हमने देखा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी की इमेज कितनी ज्यादा सशक्त है और कैसे यह लोगों की कल्पनाओं में रच-बस गई है। मोदी के साथ लोगों का यह कनेक्शन किसी भी जाति या धर्म या क्षेत्रीयता की भावना की सीमा से परे है। यह उस नेता और जनता के बीच ऐसा डायरेक्ट लिंक है, जो उनमें व्यक्तिगत रूप से गहरे विश्वास के साथ आता है। विश्वास की यह पूंजी निम्न और उच्च दोनों वर्गों के लोगों के बीच साझा होती है। कुछ लोग मानते हैं कि यह भरोसा प्रधानमंत्री मोदी के शानदार वक्ता होने की वजह से है, लेकिन हमारे विचार से यह विश्वास उनकी राजनैतिक कला की वजह से लोगों में पैदा होता है। जिस तरह से वह अपनी कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों और अन्य हाशिये के लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने काम करते हैं, यह सब उनके भरोसे की पूंजी को बढ़ाने का काम करते हैं।
2-मोदी की ‘अच्छी टीम’
इसके अलावा मोदी के पास एक अमित शाह, जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेताओं की एक प्रभावी टीम भी है जो उनके राजनैतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सरकारी कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने को काफी मेहनत करती है। इसमें उज्ज्वला योजना जैसी स्कीम्स का काफी योगदान है, जिसने गरीब तबकों खासतौर पर महिलाओं को काफी लाभ पहुंचाया।
3-भारतीयता का विमर्श
जनता के मन में नरेंद्र मोदी की छवि एक ऐसे राजनेता की छवि है, जो नैतिक मूल्यों और भारतीयता (Indian-ness) का प्रतिनिधित्व करता है। मोदी योग करते हैं और मंदिर जाते हैं, इन सबसे उनकी ऐसी छवि और मजबूत होती है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर होने वाली कवरेज से भी उन्हें अपनी इस तरह की छवि गढ़ने में काफी मदद मिलती है। हमने कई गांवों में तमाम लोगों से यह कहते सुना है कि ‘वह बिल्कुल हमारे जैसे हैं।’ जन संवादों में बहुत से लोग तो यह भी कहते हैं कि वह (मोदी) राजनीति में कोई भी गलत काम क्यों करेंगे? उनके पास तो परिवार भी नहीं है।
4-गांधी की सोशल पॉलिटिक्स
नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति को सत्ता और शक्ति के चरित्र से निकालकर सोशल पॉलिटिक्स में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। वह मन की बात जैसे कई पब्लिक डेलिबरेशन्स में सामाजिक मुद्दों को उठाते हैं। इसके अलावा इन कार्यक्रमों में कई ऐसे प्रतीकात्मक प्रयास होते हैं जो आम लोगों की ओर से किए जाने वाले असाधारण सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहन देते हैं। इस तरह की सोशल पॉलिटिक्स वास्तव में महात्मा गांधी की खोज है, जिसे उन्होंने सबसे पहले आजादी की लड़ाई में इस्तेमाल किया था। मोदी ने उसकी पुनर्खोज की है।
वास्तव में भारतीय लोकतंत्र में मजबूत और प्रभावी नेता के रूप में नरेंद्र मोदी की छवि ने उनकी ट्रस्ट कैपिटल (विश्वास की पूंजी) बढ़ाई हैं। ये सभी विशेषताएं ऐसी हैं जो लोगों पर एक गहरा प्रभाव डालती हैं और चुनावी राजनीति में भाजपा की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए लोगों की राजनैतिक कल्पनाओं को आकार देती हैं।
(यह लेख ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में जीबी पंत सोशल साइंस इंस्टिट्यूट, प्रयागराज के डायरेक्टर बद्री नारायण के लेख पर आधारित है)