पुलिस थाने ने भरा सफाईकर्मी की बेटी का भात
पाली के सोजत थाना स्टाफ ने भरा थाना सफाईकर्मी की बेटी की शादी में इक्यावन हजार का मायरा, पेश की अनूठी मिसाल
: सफाईकर्मी की बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंचा सोजत थाना स्टाफ
कोरोना गाइडलाइन के बीच लगी बंदिशों के बाद भी समाज का मानवीय पहलू भी देखने को मिल रहा है। आमतौर पर चौराहे पर सख्ती का चेहरा बनीं पुलिस के सीने में भी दिल धड़कता है।
रंजन दवे, जोधपुर28 अप्रैल। कोरोना गाइडलाइन के बीच लगी बंदिशों के बाद भी समाज का मानवीय पहलू भी देखने को मिल रहा है। आमतौर पर चौराहे पर सख्ती के साथ पेश आने वाली पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी राजस्थान के पाली जिले के सोजत थाना पुलिस ने दिखाया है। जहां थाने के सफाईकर्मी की बिटिया की शादी में पूरे थाना स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मियों ने आपसी सहयोग से 51000 रुपये की राशि मायरे में भरकर मिसाल कायम की है। पुलिसकर्मियों के इस प्रयास से यहां सफाईकर्मी और उसका परिवार हतप्रभ है वहीं लॉकडाउन के विकट समय मे पुलिस का मददगार चेहरा सभी की चर्चा का विषय बना है।
27 अप्रैल को हुआ विवाह
जोधपुर संभाग के पाली जिले के सोजत रोड थाना में सफाई कार्य करने वाले आर्थिक दृष्टि से कमजोर रमेश कुमार की बेटी किरण का विवाह 27 अप्रैल को हुआ। दलित समुदाय से होने साथ साथ आर्थिक स्थिति भी संहि नही थी, ऐसे में पाली जिले के सोजत रोड थाने में थानाधिकारी सीमा जाखड़ के नेतृत्व में थाने के करीब 30 पुलिसकर्मियों ने एक राय होकर रमेश की बेटी की शादी में मायरा भरने का निर्णय लिया।समस्त थाना स्टाफ ने किरण की शादी में 51 हजार रुपये नक़द देकर मदद की। वही रमेश समेत उसके पूरे परिवार और बेटी जवाईं के लिए ड्रेस इत्यादि देकर शानदार मायरा भरा।
परिवारजन हतप्रभ रह गए
थाने की ओर से इतनी बड़ी राशि पाकर रमेश कुमार व सभी परिवारजन हतप्रभ रह गए।सभी ने सोजत रोड थाना स्टॉफ की खूब प्रशंसा की। राजस्थान पुलिस के इस गौरवमयी कार्य के साथ पुलिस के इस मानवीय रूप को सभी ने सराहा। थानाधिकारी सीमा जाखड़ के साथ भवरलाल एएसआई, घनश्याम लाल हेड कांस्टेबल, दीनाराम हेड कांस्टेबल, मीठालाल हेड कांस्टेबल, नर्सिंग राम हेड कांस्टेबल, मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल रूपाराम सोढा, किशोर कुमार, नाथूराम, जगदीश कुमार, राजूराम, हनुमान राम सहित समस्त थाना स्टॉफ ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया।