उत्तराखंड में सात आईएएस के बदले दायित्व, बंशीधर तिवारी एमडीडीए उपाध्यक्ष
शासन ने बदलीं सात आईएस, 6 पीसीएस और वित्त सेवा के एक अधिकारी की जिम्मेदारियां
देहरादून 21 फरवरी । उत्तराखंड शासन ने 7 आईएएस और 6 पीसीएस व एक वित्त सेवा के एक अधिकारी का तबादला हो गया है। गृृह सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किया है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव बृजेश कुमार संत को खाद्य आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। खाद्य आयुक्त डाक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट से खाद्य आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ली गई है। ग्राम विकास विभाग के अपर सचिव आनंद स्वरूप को पंचायती राज निदेशक बनाया गया है।
वंशीधर तिवारी से जीएमवीएन व पंचायती राज प्रबंध निदेशक का पद वापस लेकर उन्हें एमडीडीए का उपाध्यक्ष बनाया गया है। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका से एमडीडीए का उपाध्यक्ष पद वापस लिया गया है। आईएएस संजय कुमार को हल्द्वानी में कौशल विकास एवं प्रशिक्षण का निदेशक बनाया गया है। देहरादून के संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार को मसूरी का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक जीएमवीएन बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक बीएल फिरमाल को निदेशक प्रशासन एवं मानीटिरिंग पंडित गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर भेजा गया है।उन्हें विश्वविद्यालय का मुख्य कार्मिक अधिकारी का पदभार भी सौंपा गया है।
वित्त सेवा के अरुणेंद्र कुमार सिंह से अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता का पद वापस लिया गया है। पीसीएस मोहन सिंह बर्निया से रेरा का सचिव पद वापस ले लिया गया है। उनके स्थान पर सुंदर लाल सेमवाल को रेरा का सचिव बनाया गया है।
14 Officers Including Seven IAS And Six PCS Transferred
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बंशीधर तिवारी के बाकी विभाग यथावत रखे गए हैं। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। आईएएस बीके संत को आयुक्त खाद्य विभाग भी दिया गया है जबकि आईएएस आनंद स्वरूप को निदेशक पंचायती राज का भी प्रभार दिया गया है।
पीसीएस अफसर आशीष भटगांई को निदेशक, प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय, ऊधमसिंह नगर व मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें रुद्रपुर मंडी परिषद का निदेशक बनाया गया है। इस पद पर रही निधि यादव को समाज कल्याण विभाग की निदेशक बना दिया गया है।
विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के पद से मुक्त कर जीएमवीएन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वित्त सेवा के अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता का दायित्व हटा दिया गया है। उनके बाकी प्रभार बने रहेंगे। एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया सचिव रियल एस्टेट रेगूलेटरी अथॉरिटी (रेरा) से मुक्त हो गए हैं। सचिव रेरा की जिम्मेदारी सुंदर लाल सेमवाल को दी गई है। सेमवाल बाध्य प्रतीक्षा में थे।