सिद्धार्थ शुक्ला को थी भारी धूम्रपान की लत, इंग्लैंड जा कराना चाहते थे इलाज
Sidharth Shukla को थी हैवी स्मोकिंग की लत, लंदन जाकर करना चाहते थे
सिद्धार्थ शुक्ला की महज 40 साल की उम्र में मौत से सभी के दिलों को बड़ा झटका लगा है। जानें आखिर उनकी मौत के पीछे क्या-क्या वजहें हो सकती हैं।
Sidharth Shukla को थी हैवी स्मोकिंग की लत, लंदन जाकर करना चाहते थे Lung Cleaner
टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। सिद्धार्थ की मौत से सबको आघात पहुंचा है क्योंकि खुद सलमान खान जैसे अभिनेता उनकी फिटनेस की तारीफ करते थे। उम्र में भले ही सिद्धार्थ 40 के हों लेकिन दिखने में वे एक 30 साल के यंग बॉय लगते थे। उनकी टोन बॉडी की न सिर्फ गर्ल्स बल्कि लड़के भी दिवाने हैं लेकिन अचानक से हुई मौत से सब परेशान हैं।
टीवी के दिल की धड़कन सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के पीछे का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं सिद्धार्थ अपनी मेडिकल कंडीशन से पहले से ही परेशान थे। उन्होंने बिग बॉस शो के दौरान भी खुद कनफेस किया है। यहां हम आपसे इसी सिलसिले में विस्तार से चर्चा कर रहे हैं।
स्मोकिंग से है हार्ट अटैक का कनेक्शन
नानावती मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सीनियर एडनाइजर और कार्डियोलॉजी डॉ. लेखा पाठक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि 40 साल से कम उम्र के लोगों में पिछले एक दशक से अचानक कार्डियक अरेस्ट की बढ़ती प्रवृत्ति के बाद बड़े पैमाने पर दिल का दौरा या अनियमित दिल की धड़कन (Irregular heart beat) चिंता का विषय बन गए हैं। इसे मेडिकल भाषा में वेंट्रिकुलर फाइब्रिलेशन या वेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया के रूप में जाना जाता है।
ये भी हैं स्ट्रोक और हार्ट अटैक आने की वजह
शोध के अनुसार, दिल के दौरे आम हैं और इनकी वजह हमारी अनियमित जीवन शैली है जिसमें फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन, हैवी स्मोकिंग, नशीली दवाओं या स्टेरॉयड का ज्यादा सेवन आदि है। उच्च तनाव स्तर और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली ऐसे अन्य कारण हो सकते हैं जो दिल के दौरे के लिए अतिसंवेदनशील हो सकते हैं। चूंकि सिद्धार्थ शुक्ला भी बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते थे और उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था।
शोध ने भी स्मोकिंग को माना दिल के रोगों का कारक
शोध के अनुसार, कोरोनरी हृदय रोग (coronary heart disease) और स्ट्रोक सहित हृदय रोग के लिए धूम्रपान जोखिम का स्थापिक कारक है। एक्सपर्ट मानते हैं कि धूम्रपान ड्रामटिक तरीके से आपके दिल के दौरे और अचानक हृदय की मृत्यु दोनों के जोखिम को बढ़ाता है। जब हम धूम्रपान करने वालों में आईसीडी डालते हैं, तो हम पाते हैं कि उन्हें अपने उपकरणों से अधिक झटके चाहिए, जिसका अर्थ है कि उन्हें अधिक हृदय संबंधी घटनाएं हो रही हैं,
सिद्धार्थ ने जरीवाला तो बताई थी अपनी मेडिकल कंडीशन
बिग बॉस सीजन 13 के एपिसोड में सिद्धार्थ जब शेफाली जरीवाला और विशाल आदित्य के साथ खाली बैठे थे तब उन्होंने अपनी स्मोकिंग लत के बारे में बताया था। सिद्धार्थ ने बताया था, ‘जब मैं इस शो से बाहर निकलूंगा तो सबसे पहले वे अपने लंग क्लीनिंग ट्रीटमेंट के लिए जाउंगा। इसके बाद जरीवाला उनसे पूछती हैं कि क्या मुंबई में? तो जवाब देते हैं वैसे यहां होगा लेकिन वे इसके लिए लंदन जाएंगे। वहां अच्छे से होता है ये और फिर मेरा वहां डार्क कार्बन सब निकाल देंगे। इसका लंग्स ट्रांसप्लेंट भी होता है लेकिन वो कटा फटा होता है इसलिए मेरे लिए तो ट्रीटमेंट ही सही है।’